www.hamarivani.com

सोमवार, 17 मई 2010

महाकवि सूरदास सम्मान से अंलकृत डा. परिहार



साहित्यिक सेवाओं तथा पत्रकार जगत की उपलब्धियों, सफल संपादन व प्रगतिशील चिंतन के लिए डा. एम.एस. परिहार (डा. महाराज सिंह परिहार) को 17 मई की अर्द्धरात्रि को आगरा विकास संघ द्वारा आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह में महाकवि सूरदास सम्मान से अलंकृत किया गया। उन्हें यह सम्मान पूर्व सांसद व प्रख्यात कवि प्रो. ओमपाल सिंह निडर तथा उ.प्र. हिंदी संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष तथा विख्यात गीतकार सोम ठाकुर ने प्रदान किया। इस मौके पर डा. सुभाष राय, पद्मश्री डा. लालबहादुर सिंह चौहान, पूर्व कुलपति डा. जीसी सक्सैना, डा. त्रिमोहन तरल आदि को भी इस सम्मान से विभूषित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक आगरा के लोकसभा सदस्य प्रो. रामशंकर कठेरिया थे। यह समारोह डा. बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैम्पस में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ जिसमें सोम ठाकुर, शिवसागर शर्मा, डा. राजकुमार रंजन, संजय झाला, व्यंजना शुक्ल आदि ने काव्य पाठ किया।

2 टिप्‍पणियां:

  1. डा. परिहार जी को इस महान उपलब्धि और सम्मान के लिए हार्दिक बधाई....
    regards

    जवाब देंहटाएं
  2. डा. परिहार जी को इस महान उपलब्धि और सम्मान के लिए हार्दिक बधाई....
    regards

    जवाब देंहटाएं