वर्तमान समय मूल्यों के पतन का है। ऐसे समय में रचनाकारों का दायित्व बन जाता है कि वे अपने युगधर्म का निर्वाह करें। यह ब्लॉग रचनाधर्मिता को समर्पित है। मेरा मानना है-
युग बदलेगा आज युवा ही भारत देश महान का।
कालचक्र की इस यात्रा में आज समय बलिदान का।
कृष्णने गोवर्धन उठाया तो गोप-गोपियोंने लाठीका टेक दिया - रामने सेतू बाँधा तो गिलहरीने हाथ बँटाया। आप भी हिंदी व भारतीय भाषाओंके लिये योगदान दें। इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट सीखें। यह कक्षा पहली के पाठानुरूप (अआइई, कखगघचछजझ...) चलता है और उतनाही सरल है। फिर आप आठवीं फेल, अंग्रेजी न जाननेवाले ...बच्चोंको भी पाँच मिनटमें संगणक-टंकन सिखाकर उनकी दुआएँ बटोरिये। पाँच मिनटोंमें संगणकपर हिंदी सीखने के लिये पढें -- http://leenamehendale.blogspot.com/2010/08/blog-post_03.html
कृष्णने गोवर्धन उठाया तो
जवाब देंहटाएंगोप-गोपियोंने लाठीका टेक दिया - रामने सेतू बाँधा तो गिलहरीने हाथ
बँटाया। आप भी हिंदी व भारतीय भाषाओंके लिये योगदान दें। इन्स्क्रिप्ट
कीबोर्ड लेआउट सीखें। यह कक्षा पहली के पाठानुरूप (अआइई, कखगघचछजझ...)
चलता है और उतनाही सरल है। फिर आप आठवीं फेल, अंग्रेजी न जाननेवाले
...बच्चोंको भी पाँच मिनटमें संगणक-टंकन सिखाकर उनकी दुआएँ बटोरिये।
पाँच मिनटोंमें संगणकपर हिंदी सीखने के लिये पढें --
http://leenamehendale.blogspot.com/2010/08/blog-post_03.html
join my face book discussion at this link
जवाब देंहटाएंhttp://www.facebook.com/profile.php?id=100000871881376&v=wall#