अखिल भारतीय कवि सम्मलेन और डाक्टर राय एवंडाक्टर परिहार का सम्मान
आगरा ही नहीं हिंदी जगत की प्रतिष्ठित संस्था आनंद मंगलम सा तत्वावधान में १४ मई २०१० को माथुर वैश्य सभा भवन आगरा पर अखिल भारतीय कवि सम्मलेन और डाक्टर राय एवं डाक्टर व डाक्टर रंजन, परिहार का सम्मान किया जायेगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष मशहूर गीतकार शिव सागर ने दी। डाक्टर राय देश के प्रख्यात पत्रकार के साथ चिंतनशील रचनाकार भी हैं। उनका ब्लॉग बात-बेबात काफी लोकप्रिय है। डाक्टर परिहार कवि, लेखक और प्रखर पत्रकार हैं। इस कार्यक्रम के सभापति पद्मश्री डाक्टर लाल बहादुर सिंह चौहान होंगे। कवि सम्मलेन में हिंदी के राष्ट्रिय कवि सम्मानित होने वाले रचनाकार भी काव्यपाठ करेंगे.
बहुत खुशी की बात।
जवाब देंहटाएंबधाई।
जैसा ई मेल में मिला
जवाब देंहटाएं????? ??????
to avinashvachaspati@gmail.com
date Fri, May 14, 2010 at 10:06 AM
subject नुक्कड़ : आओ चलते हैं आगरा : फिर मिलते हैं ब्लॉगर बंधुओं से - संभव हो तो इस ...
mailed-by blogger.bounces.google.com
hide details 10:06 AM (3 minutes ago)
प्रेम जनमेजय ने आपको एक ब्लॉग का लिंक भेजा है:
सब चलना चाहते हैं,
पर चल नहीं सकते
मिलाना जुलना अच्छा लगता है
यह तरकीब अच्छी है
मैं भी पहुँचता हूँ मन से
वहां ब्लॉगर मित्र एकत्रित हैं जहाँ
अविनाश जी आपने अपने कविता virus का असर देखा मैं भी कविता की भाषा में ब्लोगिआने लगा
ब्लॉग: नुक्कड़
भेजें: आओ चलते हैं आगरा : फिर मिलते हैं ब्लॉगर बंधुओं से - संभव हो तो इस कार्यक्रम में शामिल हों (अविनाश वाचस्पति)
लिंक: http://nukkadh.blogspot.com/2010/05/blog-post_14.html
आप सभी ब्लॉगर बन्धुओंका आगरा में स्वागत है| मत भूलिएगा कि भले ही हम कार्यक्रम के अंग नहीं है पर हम भी सभी से मिलना चाहेंगे|यदि संभव हो तो दर्शन दीजियेगा|
जवाब देंहटाएंडाक्टर राय , डाक्टर परिहार व डाक्टर रंजन जी को बहुत - बहुत शुभकामनाए । संभवत: इस कार्यक्रम में मेरी गुरू एवं आगर कॉलेज में संस्कृत विभागाध्यक्षा डा.शशि तिवारी ने भी शिरकत की होगी । मेरा आगरा का कार्यक्रम बन रहा है । 19 या 20 मई को आगरा आऊंगी । एक दिन का प्रोग्राम है । कोशिश करूंगी कि ज्यादा से ज्यादा ब्लॉगरों से मिल सकूं । अविनाश जी की रिपोर्ट पढने के बाद यह तो मैंने तय कर लिया है कि बीनाजी से अवश्य मिलूंगी । कार्यक्रम की निश्चित तिथि जल्दी ही अपने ब्लॉग के माध्यम से मंगलवार तक दे दूंगी ।
जवाब देंहटाएं