
साहित्यिक संस्था आनंद मंगलम और हर प्रसाद व्यव्हार संसथान के सयुक्त तत्वावधान में १४ जून को आगरा के माथुर वैश्य महासभा भवन पर नवल सिंह भदौरिया स्मृति कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रोफ़ेसर ॐ पाल सिंह निडर, पत्रकार और कवि डाक्टर महाराज सिंह परिहार, गीतकार डाक्टर राज कुमार रंजन, डाक्टर कीर्ति काले, सुरेन्द्र दुबे, व्यंजना शुक्ल, डाक्टर राधे श्याम मिश्र, अमी आधार निडर आदि का सम्मान किया जायेगा। यह जानकारी समारोह के अध्यक्ष और संयोजक शिव सागर शर्मा ने दी। स्वागत समिति में डाक्टर महेश भार्गव, पियूष भार्गव, अज्जू चौहान, राम कुमार शर्मा आदि हैं। स्वागताध्यक्ष श्याम भदौरिया तथा महामंत्री सुनीत गोस्वामी हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन तथा मुख्य अतिथि आगरा के लोकसभा सदस्य डाक्टर राम शंकर कठेरिया व् विशिस्ट अतिथि संतोष कटारा और शरद भदौरिया हैं। कार्यक्रम रात्रि आठ बजे आरम्भ होगा.
सम्मानित होने वाले और करने वालों दोनों को शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएं